भभुआ, जुलाई 15 -- स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 1380 महिलाओं का बध्यांकरण और 65 पुरुषों की नसबंदी करने का निर्धारित किया है लक्ष्य सर्जन की कमी दूर करने के लिए विभाग ने छह चिकित्सकों को रखा संविदा पर सामान्य चिकित्सक भी कर रहे हैं ऑपरेशन, जिले में सर्जन के 12 पद हैं रिक्त जिले में 11 जुलाई से विभाग ने शुरू किया है जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा कैमूर में अबतक सिर्फ 28 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण, नसबंदी एक भी नहीं (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में सिर्फ एक सर्जन चिकित्सक हैं। जबकि कैमूर में सर्जन चिकित्सक के 13 स्वीकृत पद हैं। यानी 12 सीटें रिक्त हैं। इससे ऑपरेशन कार्य प्रभावित होता है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने बंध्याकरण व नसबंदी ऑपरेशन करने के लिए छह सर्जन चिकित्सक संविदा पर रखा है। विभाग द्वारा सामान्य चिकित्सक से भी ऑप...