भभुआ, जून 7 -- धान का बिचड़ा डालने व सिंचाई करने में किसानों को मिलेगी सुविधा नहर के 175 आरडी पर शनिवार की शाम 348 क्यूसेक चल रहा था पानी (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। रोहतास के इंद्रपुरी बराज से छोड़ा गया पानी शनिवार को सोन उच्च स्तरीय मुख्य नहर में पहुंचा। बेलांव से पानी भगवानपुर की ओर बढ़ रहा है। नहर में पानी आने से उन किसानों को सुविधा मिलेगी, जिन्होंने अभी तक पानी की आस में धान का बिचड़ा नहीं डाला है। जिन किसानों ने डीजल पंप व मोटर के पानी से धान का बिचड़ा डाला है, उन्हें बिचड़ा की सिंचाई करने में सहूलियत मिलेगी। रामपुर प्रखंड के किसान सोन बराज से मुख्य नहर में पानी छोड़ने की मांग कई दिनों से कर रहे थे। सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता पप्पू कुमार ने बताया कि अभी सोन उच्च स्तरीय मुख्य नहर के 175 आरडी पर 348 क्यूसेक पानी कैमूर जिला को मिल रहा ...