नई दिल्ली, मई 28 -- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ आए दिन अपने हरकतों की वजह से ट्रोल होते रहते हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में शहबाज शरीफ पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री मावरा होकेन को घूरते नजर आ रहे हैं। वीडियो कथित तौर पर 2023 का है जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अभिनेत्री को एक अवार्ड पेश किया था। वाकया पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गवर्नर हाउस के एक कार्यक्रम में हुआ था। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "शाहबाज शरीफ पुरस्कार देते समय मावरा हुसैन का डीप-स्कैन करते हुए।" बता दें कि मावरा होकेन बॉलीवुड की फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने 2016 में सनम तेरी कसम से बॉलीवुड में डेब्यू कर सुर्खियां बटोरी थीं। वीडियो पर 90 हजार से भी ज्यादा व...