बाराबंकी, जनवरी 25 -- बाराबंकी। कोठी थाना के एक गांव में रहने वाली विधवा महिला ने पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के अनुसार आरोपियों तेज नारायण, रजनीश, अरविंद ने उसके घर के ऊपर कैमरा लगा रखा है, जिससे उसकी निजी गतिविधियों पर निगरानी की जा रही है। महिला का कहना है कि उसके उठने-बैठने और घरेलू कार्यों पर नजर रखी जाती है, जिससे उसे मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। आरोपियों पर घरेलू सामान फेंकने और मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया है, जिसका वीडियो साक्ष्य उपलब्ध होने की बात कही गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...