नई दिल्ली, जुलाई 16 -- दिल्ली पुलिस ने एक कैब ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पत्नी से बदसलूकी करने पर उसने एक आदमी को चाकू घोंपकर मार डाला। दोनों एक ही इलाके में रहते हैं और एक-दूसरे को जानते हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हमले का मकसद बदला लेना था। पुलिस ने बुधवार को बताया कि 26 साल के एक कैब ड्राइवर को उसकी पत्नी के साथ बदसलूकी करने पर एक आदमी की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि घटना 12 जुलाई की है। जगमोहन उर्फ सोनू ने गुस्से में मंजीत की छाती के बाईं ओर चाकू घोंप दिया। डीसीपी ने बताया कि 13 जुलाई को थाने में एक इमरजेंसी कॉल आई। बताया गया कि चाकू लगने से घायल एक आदमी को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लाया गया है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) ...