लखनऊ, अक्टूबर 12 -- दो जिलों में एक सप्ताह के अंदर कैब लूटकर उसके चालक की नृशंस हत्या करने वाले डेढ़ लाख के इनामी बदमाश को रविवार की देर रात पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। पुलिस को देखकर बदमाश ने फायरिंग की थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से बदमाश के सीने में तीन गोलियां लगी, जिससे वह जमीन पर गिर गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुसेवक के साथ उसके साथी अजय और विकास कनौजिया भी शामिल था। शुक्रवार की देर रात पुलिस ने अजय सिंह को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर चुकी है। आगरा एक्सप्रेस-वे पर एनकाउंटर में मारे गए बदमाश गुरुसेवक कई जिलों में वांछित चल रहा था। 29 सितंबर को बुद्धेश्वर वादरखेड़ा में रहने ओला कैब चालक योगेश की गाड़ी सीतापुर के लिए बुक की थी। रास्ते में विकास कार से उतर गया, जबकि अजय, गुरुसेवक व एक अन्य ने योगेश ...