गुड़गांव, जनवरी 23 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गोल्फ कोर्स रोड पर एक बार फिर रफ़्तार और लापरवाही का जानलेवा मंजर देखने को मिला। पुलिस थाना सेक्टर-53 ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस फॉर्च्यूनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने गलत दिशा से आकर एक निजी लॉजिस्टिक कंपनी की गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी थी। भीषण टक्कर में छह लोग हुए घायल 20 जनवरी देर रात करीब एक बजे एक टोयोटा रुमियन गाड़ी कंपनी के सात कर्मचारियों (चालक, दो महिलाओं सहित) को लेकर सेक्टर-54 से डीएलएफ फेज-तीन की ओर जा रही थी। जैसे ही गाड़ी सेक्टर-53 के पास पहुंची, सामने से गलत दिशा में तेज रफ्तार से आ रही एक फॉर्च्यूनर ने उसे सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रुमियन में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। वारदात के बाद आरोपी चालक अपनी फॉर्...