मेरठ, जुलाई 7 -- कैब कंपनियों में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वाले गैंग का खुलासा हुआ है। मेरठ स्वाट टीम ने गिरोह में शामिल तीन आरोपियों की धरपकड़ करते हुए कुछ फर्जी नंबर प्लेट, कार और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। खुलासा हुआ किसी अन्य वाहनों की नंबर प्लेट लगाकर ये लोग कैब कंपनी में कार रजिस्टर्ड कराते थे और वाहन चलाते थे। मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जागृति विहार निवासी किशोर ने अपनी कार को ओला-उबर कैब कंपनी में लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की थी। खुलासा हुआ उनका वाहन तो पहले से कैब कंपनी पर रजिस्टर्ड है। किशोर ने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की। स्वाट टीम को जांच के लिए लगाया गया। इसके बाद फैसल और दो अन्य को हिरासत में लिया गया। खुलासा हुआ इन लोगों ने अपनी कार कैब कंपनी में लगाई हैं। महीने में 10-15 दिन उन्हें रा...