सराईकेला, दिसम्बर 26 -- खरसावां,संवाददाता। झारखंड कैबिनेट में पेसा कानून बिल पारित होने पर खरसावां में विभिन्न आदिवासी संगठनों ने जुलूस निकाल कर खुशी मनाई। समाज के लोगों ने झारखंड सरकार के पक्ष में नारेबाजी की। वहीं पेसा कानून बिल पास होने पर हेमंत सरकार का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। लोगों ने उत्साह पूर्वक अपनी बात रखी। इस दौरान पटाखे फोड़े गए और मिठाईयां बांट कर खुशी का इजहार किया। इस दौरान सामाजिक संगठन के लोग जमकर ठुमके भी लगाए। जुलूस खरसावां के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकाला गया जहां ढोल-नगाड़ों की गूंज और पारंपरिक गीत, संगीत ने माहौल को उल्लासमय बना दिया। आदिवासी नेताओं और संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि पेसा कानून बिल का पास होना आदिवासी समाज के लिए ऐतिहासिक क्षण है। इससे ग्रामसभा को सशक्त बनाया जाएगा। जल, जंगल व जमीन पर आदिवास...