कुशीनगर, जनवरी 28 -- कुशीनगर। वरिष्ठ संवाददाता प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले पर पुष्प वर्षा कर रही जेसीबी में ट्रक ने ठोकर मार दिया। इस दुर्घटना में जेसीबी अनियंत्रित होकर फोरलेन पर पलट गया। जेसीबी पर चढ़ कर पुष्प वर्षा कर रहे चार कार्यकर्ता फोरलेन पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। गाड़ी से नीचे उतरे कैबिनेट मंत्री एवं उनके सहयोगियों ने काफिले के साथ चल रही एंबुलेंस से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कालेज भेजवाया। वही हादसे में घायल तीन अन्य व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार सीएचसी पर चल रहा है। जहां उनकी स्थिति सामान्य गयी है। इस घटना को लेकर फोरलेन पर लगभग आधे घंटे तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को यूपी सरकार म...