रुद्रपुर, जनवरी 11 -- सितारगंज/शक्तिफार्म, संवाददाता। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गुरुग्राम, उकरौली, टैगोरनगर, नकुलिया और झाड़ी गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि शेष के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। रविवार को आयोजित चौपालों में मंत्री बहुगुणा ने कहा कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर सृजित करने की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। क्षेत्र को बाढ़ और भू-कटाव से सुरक्षित रखने के लिए योजनाओं को मंजूरी दी गई है, जिससे भविष्य में जन-धन की हानि न हो। टैगोरनगर और गुरुग्राम में आयोजित चौपालों में किसानों ने पीएम आवास योजना की चौहद्दी और ग्रीष्मकालीन धान की खेती की अनुमति को लेकर अपनी समस्याएं रखीं। बह...