मऊ, जनवरी 13 -- दोहरीघाट(मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। सोशल मीडिया पर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और भाजपा नेताओं के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने दोहरीघाट थाना पहुंचकर तहरीर दी। कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष संजय कुमार त्रिपाठी को प्रार्थना पत्र सौंप सोशल मीडिया अकाउंट संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। साथ चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। दोहरीघाट थाने में अजय राय सोनू, प्रवीण शाही, लालू चौहान, सुनील कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने दी तहरीर में बताया कि बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर नई बनी आईडी से कैबिनेट मंत्री के विरुद्ध अनर्गल और अपमानजक टिप्पणियां की जा रही हैं। यह कृत्य बार-बार किया जा रहा है। इस टिप्पणी से कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। मंत्री क...