फतेहपुर, अक्टूबर 12 -- फतेहपुर। शहर के तुराबअली का पुरवा निवासी हरिओम की बीती एक अक्टूबर को रायबरेली के गदागंज में पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। साथ ही शासन द्वारा दी जाने वाले सहायता राशियों की दो अलग-अलग चेकें प्रदान करने के साथ भाई व बहन को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दिलाए जाने का आश्वासन दिया। दोनों मंत्रियों ने मृतक के पिता गंगादीन को क्रमश: दो लाख व 4.75 लाख की दो अलग-अलगे चेकें प्रदान की। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने बताया कि मृतक हरिओम रायबरेली जिले में किसी काम से गया था जिसके दौरान गदागंज में उसे चोर समझकर हत्या कर दी गई। बताया कि पुलिस ने वीडियो के आधार पर 21 लोगों की पहचान की थी जिसके सापेक्ष 12 को गिरफ्तार किया जा चुका है। आश...