मुजफ्फर नगर, अगस्त 30 -- क्षेत्र के गांव नूर नगर में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने चार किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया। नूरनगर से मारकपुर तक सड़क खराब होने के कारण क्षेत्र के लोग काफी दिनों से सड़क बनवाने की मांग कर रहे थे। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने सड़क का प्रस्ताव प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से मिलकर सड़क निर्माण की मांग रखी सड़क निर्माण की मंजूरी मिलने पर लोक निर्माण विभाग द्वारा यह लगभग चार किलोमीटर लंबाई की काली सड़क बनाई जाएगी । कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने क्षेत्रवासियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में सभी को विस्तार से बताया। इस दौरान धीर सिंह प्रधान कालूराम नेताजी, मनोज चौहान, राजू राठी, भारत भूषण खुल्लर, रहतू प्रधान, आजाद हसन, अमित, रामवीर सिंह, प्रदीप कुमार प्रधान, ओम सिंह प्रधान, अनिल गौतम आदि मौजूद ...