लखनऊ, दिसम्बर 22 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी में दो नए राज्य विश्वविद्यालय खोलने की मंजूरी राज्य सरकार की ओर से दिए जाने के बाद अब विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में इन दोनों के विधेयक पेश किए जाएंगे। सोमवार को कैबिनेट ने इन दोनों विश्वविद्यालयों का विधेयक के मसौदे को मंजूरी दे दी। भदोही के काशी नरेशन विश्वविद्यालय में अगले सत्र से ही प्रवेश शुरू होंगे। भदोही के काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को उच्चीकृत कर राज्य विश्वविद्यालय बनाया जा रहा है। भदोही व आसपास के जिलों के छात्रों को उच्च शिक्षा व शोध के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। शैक्षिक सत्र 2026-27 से ही इस विश्वविद्यालय में प्रवेश शुरू किए जाएंगे। भदोही-गोपीगंज मार्ग पर स्थित ग्राम सभा जोरई, वेदपुर व ददरहां में 54.81 एकड़ भूमि व उस पर स्थित भवन व परिसंपत्तियां विश्वविद...