नई दिल्ली, अगस्त 6 -- अगर आप एक स्टाइलिश, पावरफुल और क्लासिक रेट्रो बाइक का इंतजार कर रहे थे, तो अब खत्म हुआ आपका इंतजार खत्म हो जाना चाहिए। ट्रॉयम्फ मोटरसाइकिल (Triumph Motorcycles) ने भारत में अपनी आइकॉनिक बाइक थ्रक्सटन (Thruxton) को बिल्कुल नए अंदाज में पेश किया है। नई थ्रक्सटन 400 (Thruxton 400) काफी क्लासिक लुक और मॉडर्न परफॉर्मेंस का जबरदस्त कॉम्बो लेकर आई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस माइक्रो SUV पर Rs.65000 का डिस्काउंट, इसकी कीमत Rs.4.26 लाखथ्रक्सटन नाम की वापसी ट्रॉयम्फ थ्रक्सटन (Triumph Thruxton) का नाम हमेशा से ही कैफे रेसर स्टाइल और फोकस्ड राइडिंग पॉजिशन का प्रतीक रहा है। अब कंपनी ने इसे एक नई जनरेशन के लिए फिर से डिजाइन किया है। इस बार यह बाइक 398cc TR-सीरीज इंजन के साथ आई है, जो 42...