नई दिल्ली, जनवरी 24 -- या कैफे में घुसकर ताबड़तोड़ गोलीबारी, युवक की हत्या नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। वेलकम इलाके में शुक्रवार रात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान 24 वर्षीय फैजान उर्फ फज्जी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, फैजान मिस्टर किंग लाउंज एंड कैफे में बैठा था। इसर दौरान बदमाशों ने उसके सीने और सिर में गोली मार दी। मौके पर पुलिस टीम पहुंची, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस एफएसएल और क्राइम टीमों के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सूत्रों के अनुसार, हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर मारपीट और रंजिश की वजह से हत्या करने की ...