कानपुर, जनवरी 21 -- कानपुर सुपर प्रीमियर लीग (केएसपीएल) का फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला गया। जिसमें कैफे एकादश ने जेहरा एकादश को सात विकेट से पराजित कर खिताब जीता। फाइनल मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले ऋषभ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं, लीग में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी करने वाले फैज को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की ट्रॉफी दी गई। आर्य नगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में खेले गए केएसपीएल लीग के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जेहरा एकादश ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 146 रन बनाए। टीम की ओर से अभिषेक ने 41 रन बनाए। गेंदबाजी में दीपांशु ने तीन और अभिषेक तथा मयंक ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में खेलने उतरी कैफे एकादश ने 17 ओवर में तीन विकेट पर 150 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज फैज ने 48 रन, ऋषभ ने 64 रन बनाए। जेहरा एका...