शाहजहांपुर, दिसम्बर 27 -- कैफे, रेस्टोरेंट और ढाबों में बंद केबिन, अलग कमरे और पर्दे लगाकर संचालन करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी। किचन में गंदगी, कॉकरोच या चूहे पाए जाने पर प्रतिष्ठान तत्काल सीज किए जाएंगे। 15 जनवरी तक सभी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना और करीब 15 दिन का बैकअप रखना अनिवार्य होगा। यह निर्देश शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की त्रैमासिक बैठक में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने दिए। बैठक में सहायक आयुक्त (खाद्य) ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत विभागीय संरचना और गत व वर्तमान वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने सितंबर और अक्टूबर माह में किए गए निरीक्षण, छापों और नमूना संग्रह की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जांच और प्रवर्तन की संख्या और बढ़ाई जाए, ताकि...