बदायूं, दिसम्बर 17 -- बदायूं। जिला कारागार में उपचार के दौरान सजायाफ्ता की मौत हो गई। कैदी की मौत को लेकर हुए शिकवा शिकायतों को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा निर्णय लिया है। जिला प्रशासन की ओर से कैदी की मौत पर मजिस्ट्रीरियल के आदेश दे दिये हैं। मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल ने आदेश जारी कर बताया सात दिसंबर को केजीएमयू लखनऊ में इलाज के दौरान जिला कारागार बदायूं के सिद्धदोष कैदी जुल्फकार पुत्र निसार अहमद की मौत हो गई। जुल्फकार मोहल्ला तकिया थाना कोतवाली दातागंज का निवासी है। मृत्यु होने पर मजिस्ट्रीरियल जांच के आदेश दिये गये हैं। जिसमें कहा कि कोई भी व्यक्ति, सभासद, ग्राम प्रधान, घटना का चश्मदीद व्यक्ति 29 दिसंबर तक लिखित या मौखिक बयान व जानकारी दे सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...