रामपुर, दिसम्बर 22 -- सर्दी शुरू होते ही जेल में बंद कैदी भी ठिठुरने लगे हैं। जेल में बंद कैदियों और बंदियों को ठंड से निजात दिलाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। जिला कारागार में बंदी और कैदियों को कड़ाके की सर्दी से बचाने के लिए अतिरिक्त चाय दी जा रही है। शाम को चार से पांच बजे के बीच चाय का समय तय किया गया। इसके साथ ही बंदियों को घर से लिहाफ-कंबल मंगाने की छूट भी दे दी गई है, ताकि वे सर्दी के सिमत से बचे रहें। जिला कारागार में मौजूदा समय करीब 850 कैदी और बंदी बंद है। शासन ने सर्दी के मौसम में कैदियों को ठंड से बचाने के लिए सभी जेल अधीक्षकों को पत्र लिखा है। इसमें उन्हें समुचित कंबल व बैरिकों में अलाव जलाने के साथ सुबह-शाम चाय के साथ बेहतर भोजन व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद जिला कारागार प्रशासन बंदियों और कैदियों को सर्दी स...