आरा, दिसम्बर 25 -- -मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले हुए विद्यार्थी पुरस्कृत -वार्षिकोत्सव पर विभिन्न लोक नृत्य व नुक्कड़ नाटक की हुई प्रस्तुति आरा,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के कैथोलिक हाई स्कूल में 65वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि स्कूल के पूर्व छात्र पुष्कल उपाध्याय, निशांत कुमार, विशेष अतिथि डॉ राज कुमार, विशेष अतिथि- भास्कर मिश्रा व सिस्टर निर्मला की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में प्रत्येक वर्ष की भांति मैट्रिक परीक्षा में सर्वोत्तम अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को स्व. मदन मोहन उपाध्याय मेमोरियल अवार्ड से विवेक कुमार, वैष्णवी कुमारी, सत्यम सागर व मनु कुमारी को सम्मानित किया गया। इस वर्ष तीन नए पुरस्कार घोषित किए गए। इंटर और मैट्रिक की परीक्षाओं मे अंग्रेजी में सर्वो...