मधुबनी, सितम्बर 1 -- झंझारपुर। दुर्गा पूजा को लेकर पूरे क्षेत्र में तैयारी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में झंझारपुर आरएस से सटे कैथिनियां गांव में दुर्गा पूजा समिति ने आगामी पूजा की तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को दुर्गा पूजा के निमित्त माटी मंगल का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण और समिति के सदस्य शामिल हुए। माटी मंगल की परंपरा के अनुसार, पूजा के लिए पवित्र मिट्टी लाने का कार्य किया गया। इस दौरान गांव के लोग ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक गीतों के साथ नाचते-गाते दिखे। इस कार्यक्रम में गांव के वरिष्ठ और युवा सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। माटी मंगल के बाद, पूजा से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पूजा की व्यवस्था, पंडाल निर्माण, मूर्ति स्थापना और अन्य सांस्कृतिक कार्य...