रामगढ़, मई 29 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र कैथा के जगन्नाथ नगर में नव निर्मित मंदिर में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के सौजन्य से शिव परिवार की प्रतिमा उपलब्ध कराई गई है। गुरुवार को रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल प्रतिमा को लेकर मंदिर पहुंचे। इस दौरान मंदिर के पुजारी ने विधि - विधान के साथ प्रतिमा की आरती और चुमावन किया। तत्पश्चात प्रतिमा को मंदिर के अंदर रखा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि महायज्ञ का आयोजन के साथ प्रतिमा का विधि विधान के साथ स्थापना किया जाएगा। सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग के सांसद अपने धर्म, संस्कृति और सभ्यता को संजोए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। एक-एक लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यों में समाज के लोगों को बढ़ चढ...