गंगापार, दिसम्बर 21 -- मई देवकली स्थित सैनिक पीजी कॉलेज में परिसर में 15 वीं बटालियन एनसीसी का विशेष वार्षिक प्रशिक्षण गतिविधियां अत्यंत प्रेरक एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुईं। इस अवसर पर राज्य आपदा मोचन बल, उत्तर प्रदेश एसडीआरएफ के प्लाटून कमांडर रजनीकांत तिवारी एवं उनकी दक्ष टीम द्वारा प्राथमिक चिकित्सा एवं जीवन रक्षक सहायता विषयक आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण एवं अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। दिन के द्वितीय सत्र में ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स ने अनुशासन, एकरूपता एवं नेतृत्व कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता कैम्प एसएम सूबेदार राजेंद्र कुमार एवं ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार सुरेश कुमार के निर्देशन में संपन्न हुई। कैम्प कमांडेंट कर्नल राहुल दुबे एवं डिप्टी कैम्प कमांडेंट मेजर संतोष जायसवाल ने प्रशिक्षण स्थल पर...