जौनपुर, जून 19 -- मडियाहूं। पीजी कॉलेज मड़ियाहूं में बुधवार को सीएटीसी 313 का कैंप कमांडेंट कर्नल आलोक सिंह धर्मराज की मौजूदगी में कैंप ओपनिंग सेरिमनी आयोजित की गयी। 98 यूपी बटालियन के कैंप में 477 एनसीसी कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं। इनको प्रशिक्षण देने के लिए सेना के जवान एवं अधिकारी लगाए गए हैं। सूबेदार मेजर कृष्ण पाल सिंह, सूबेदार निहाल सिंह थापा, सूबेदार खीर बहादुर, सूबेदार बलबीर सिंह एवं अन्य सेना के जवानों के साथ कैंप एडजुडेंट मेजर आरपी सिंह कैप्टन, एसके पाठक, लेफ्टिनेंट जितेश सिंह, फर्स्ट ऑफिसर विनोद मिश्रा, सेकंड ऑफिसर पुष्कर दुबे, थर्ड ऑफिसर इंद्रेश कुमार मौके पर मौजूद रहे। छात्रों को युद्ध संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...