नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- न्यूजीलैंड वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज आज यानी 1 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों टीमों को एक-एक बड़ा झटका लगा है। प्रैक्टिस के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की बांह में फ्रैक्चर हो गया, जबकि ऐसा ही कुछ न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र के साथ हुआ है। रचिन रविंद्र भी फील्डिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए और वह इस सीरीज से बाहर हो गए। रचिन की जगह टीम में अब ऑलराउंडर जेम्स नीशम को शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया है कि बल्लेबाज रचिन रविंद्र ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बे ओवल में होने वाली चैपल-हैडली ट्रॉफी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह जिमी नीशम को टीम में शामिल किया गया है। रचिन रविंद्र फील्डिंग अभ्यास के दौरान बाउंड्री के किन...