नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- क्या आपको मालूम हो कि अली फजल को हिंदी की वर्लमाला नहीं याद थी। जी हां, जब उन्होंने अमेजन प्राइम की सुपरहिट वेब सीरीज मिर्जापुर का वो सीन किया, जिसमें वो शुक्ला को मारने के बाद उसे पूरी हिंदी वर्णमाला सुनाते हैं, तो वह सीन इसलिए लेट हुआ था, क्योंकि उन्हें अल्फाबेट याद नहीं थी। आलम यह था कि यह सीन कैंसिल कर दिया गया था, लेकिन फिर अली फजल की वजह से यह आइकॉनिक सीन पॉसिबल हो पाया, जो मिर्जापुर के कुछ सबसे यादगार मोमेंट में से एक बन गया।लगभग कैंसिल हो गया था यह सीन वेब सीरीज मिर्जापुर में गुड्डू भइया का रोल प्ले करने वाले एक्टर अली फजल ने मैशेबल इंडिया के साथ बातचीत में कहा, "यह शॉट लेने के कुछ ही सेकंड पहले हमें बोल दिया गया था कि रोशनी कम होती जा रही है, अब टाइम नहीं है, तो यह वाला सीन कैंसिल है। किस्मत से उस दिन मैं...