बिजनौर, सितम्बर 3 -- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत बिजनौर के स्वास्थ्यकर्मियों को मुंह, स्तन और सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों और उनकी पहचान करने के तरीकों के बारे में एक ऑनलाइन वर्कशॉप के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य इन गंभीर बीमारियों की समय पर पहचान करना और प्रभावित मरीजों को उचित इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज से जुड़े जिला अस्पताल भेजना है। डिप्टी सीएमओ और एनएचएम के नोडल अधिकारी डा. अनिल कुमार सिंह और एनएचएम के डीपीएम फारुख अजीज के मार्गदर्शन में यह ज़ूम वर्कशॉप आयोजित की गई। इस वर्कशॉप में एनसीडी (नॉन-कम्युनिकेबल डिजीज) प्रभारी डा. समीर भटनागर ने कुल 318 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ), 327 एएनएम और 63 स्टाफ नर्स को कैंसर के लक्षणों की पहचान करने के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण के दौरान स...