बांका, जनवरी 26 -- बांका,निज संवाददाता। कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का ईलाज सही समय पर होने से जान आसानी से बचने की संभावना रहती है। इस विषय में जनजागरुकता काफी मदद करती है। सदर अस्पताल के कैंसर विभाग में कार्यरत डॉ रागिनी कुमारी बताती हैं कि सदर अस्पताल में ओरल, सर्वाइकल और स्तन कैंसर के लिए बायोप्सी जांच की सुविधा बहाल हो चुकी है,जोकि अत्यंत कम दर मात्र 550 रुपया में ही हो जाता है। विभिन्न मरीजों में कैंसर के घाव बढ़ने से पहले कुछ शुरुआती लक्षण दिखते हैं,जिनके सामने आने पर तुरंत डॉक्टरों से परामर्श लेकर स्क्रीनिंग कराना अनिवार्य है ताकि शुरुआत में ही उसका उपचार कर बाद में होने वाले भारी भरकम खर्चे और तनाव से मुक्ति मिल सके । कैंसर की बीमारी यदि शुरुआती अवस्था में पहचान ली जाए तो इसका उपचार अपेक्षाकृत आसान और प्रभावी हो सकता है। ओरल कैंसर...