कोडरमा, नवम्बर 7 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ केके शर्मा ने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि कैंसर से बचाव के लिए धूम्रपान और शराब से परहेज़ करें, संतुलित आहार लें, फल-सब्जियों और अनाज का सेवन बढ़ाएँ, नियमित व्यायाम करें और एचपीवी व हेपेटाइटिस-बी के टीके अवश्य लगवाएं। यह दिवस कैंसर के प्रति जन-जागरुकता बढ़ाने और इसके रोकथाम के उद्देश्य से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसे गंभीर रोग से बचाव के लिए लोगों को नियमित स्वास्थ्य जांच करानी चाहिए और स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए। डॉ. शर्मा ने कैंसर के विभिन्न कारणों और रोकथाम के उपायों पर भी विस्तृत जानकारी साझा की। वहीं, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने...