लखनऊ, दिसम्बर 22 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान में मरीजों की सुविधा के लिए हॉस्पिटल रिवॉल्विंग सिस्टम के तहत कैश बिलिंग काउंटर का शुभारंभ किया गया। निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट ने बिलिंग काउंटर का शुभारंभ किया। अभी तक मरीजों को बिल्डिंग के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर तक जाना पड़ता था। l डॉ. एमएलबी भट्ट ने कहा कि एचआरएफ में मरीजों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। अभी तक कैश काउंटर दूर था। इसकी वजह से मरीज व उनके तीमारदारों को खासी परेशानी झेलनी पड़ थी। अब एचआरएफ कैश काउंटर के प्रारंभ होने से मरीजों एवं उनके परिजनों को भुगतान संबंधी प्रक्रियाओं में सुविधा मिलेगी। सेवाओं को और अधिक सुचारु एवं पारदर्शी बनाया जा सकेगा। यह पहल संस्थान में मरीज-केंद्रित स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक...