लखनऊ, मई 27 -- चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में शनिवार को लगी आग की घटना का डिप्टी सीएम ने संज्ञान लिया है। उनके निर्देश पर शासन ने चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। कमेटी को एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट सौपने के निर्देश दिए गए हैं। बीते शनिवार की सुबह कैंसर संस्थान के रेडिएशन आंकोलॉजी विभाग के यूपीएस रूम में आग लग गई थी। लपटों ने कई यूपीएस बैटरी को अपनी गिरफ्त में ले लिया था। कई उपकरण भी जल गए थे। हालांकि घटना स्थल से वार्ड व ओपीडी काफी दूर थे। लिहाजा किसी और प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था। संस्थान और फायर विभाग के कर्मचारियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था। चार सदस्यीय कमेटी करेगी जांच घटना का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए। इस पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन...