लखनऊ, जून 16 -- अब कैंसर की आशंका वाले मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह के लिए लखनऊ तक दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मरीजों को उनके जिले में ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह मिल सकेगी। उनकी सलाह पर जांचें कराई जाएंगी। बीमारी की पुष्टि के बाद आगे के इलाज का फैसला कर सकेंगे। इसके लिए चक गंजरिया स्थित कैंसर संस्थान टेलीमेडिसिन सेवा शुरू करेगा। 10 जिलों के मेडिकल कॉलेज और जिला स्तर के अस्पतालों को इससे जोड़ा जाएगा। कैंसर संस्थान में टेलीमेडिसिन शुरू करने की कवायद अंतिम दौर में है। ज्यादातर उपकरण आ चुके हैं। संस्थान के निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट ने बताया कि इससे बस्ती, अयोध्या, गोंडा समेत 10 जिलों के मेडिकल कॉलेज व अस्पताल जोड़े जाएंगे। इसमें करीब एक माह का और वक्त लगेगा। वीडियोकॉल से मरीज देखे जाएंगे निदेशक ने बताया कि टेलीमेडिसिन के तहत वीडियोकॉ...