जमशेदपुर, सितम्बर 6 -- जमशेदपुर। मेहर बाई मेमोरियल अस्पताल की ओर से शनिवार को दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस शुरू हो गया। इस कांफ्रेंस में देश के विभिन्न राज्यों के कैंसर रोग विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं। पहले दिन के कांफ्रेंस के उद्घाटन समारोह में अस्पताल के निर्देशक सहित विभिन्न कैंसर रोग विशेषज्ञों ने दीप जलाकर किया। प्रशासक अमिताभ चटर्जी ने बताया कि इसमें महिला एवं पुरुष को होने वाले विभिन्न तरह के कैंसरों पर अलग-अलग सत्र में चर्चा होगी। इसमें सर्वाधिक होने वाले कैंसर के बचाव के उपाय की जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...