मुरादाबाद, जुलाई 11 -- दिल्ली के पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल की ओर से मुरादाबाद स्थित मैक्स मेड सेंटर में कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए रेडिएशन ऑन्कोलॉजी ओपीडी की शुरुआत की गई। मैक्स अस्पताल में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग की डायरेक्टर डॉ. त्रिप्ति सक्सेना ने इसकी शुरुआत की। वह हर महीने के दूसरे गुरुवार को मुरादाबाद में मौजूद रहेंगी। शरीर में अकारण गांठें, खून की उल्टी, निगलने में परेशानी, वजन में कमी आदि लक्षण होने पर जांच कराने की जरूरत बताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...