मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर। होमी भाभा कैंसर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र में बुधवार को सोशल वर्कर फॉर वूमेन इंपावरमेंट ने कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ क्रिसमस डे और नए साल का उत्सव मनाया। इस मौके पर बच्चों के साथ डांस, मस्ती और कई प्रतियोगिताएं हुईं। विजयी बच्चों को उपहार भी दिये गये। अधीक्षक डॉ. तूलिका व अन्य डॉक्टरों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मौके पर संस्था की संयोजक बबली कुमारी, रश्मि भरतिया, रानी तिवारी, अरुणिमा, डॉ. निहारिका, आदित्य, डॉ. नागेश्वर, प्रतिभा, राहुल, राजीव उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...