सीवान, दिसम्बर 28 -- सीवान। कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए शहर के युवाओं ने पहल शुरू की है। बाबुनिया मोड़, पी देवी मोड़ सहित शहर के कई प्रमुख चौराहों पर युवक आम लोगों से कैंसर पीड़ितों के इलाज और सहायता के लिए सहयोग की अपील कर रहे हैं। युवाओं का कहना है कि इलाज के अभाव में कई जरूरतमंद मरीजों की स्थिति गंभीर होती जा रही है। ऐसे में समाज के हर वर्ग को आगे आकर मदद करनी चाहिए। युवाओं ने बताया कि एकत्रित की जा रही सहायता राशि सीधे जरूरतमंद कैंसर पीड़ितों के इलाज, दवाइयों और जांच में खर्च की जाएगी। अभियान के दौरान लोगों में भी सहयोग को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...