बेगुसराय, सितम्बर 14 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बेगूसराय जिले की रहने वाली मीना कुमारी को लंग्स कैंसर (प्रथम चरण) की बीमारी है। चिकित्सकों ने उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी है। इस बीमारी और इलाज के कारण परिवार गहरी आर्थिक तंगी में है। अब उसकी मदद के लिए लोग आगे आने लगे हैं। प्राइवेट टीचर्स एंड कोचिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार ने सहयोग अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत संगठन ने संकल्प लिया है कि परिवार को अधिक से अधिक मदद करने की पहल की जाएगी। सभी कोचिंग संचालक स्वयं आर्थिक सहयोग देंगे और अपने-अपने संस्थानों के छात्र-छात्राओं से भी स्वैच्छिक सहयोग लेने की अपील की गई है। प्रदेश अध्यक्ष मुकेश चौधरी ने बताया कि मीना कुमारी के इलाज पर प्रतिदिन लगभग 1200 और साप्ताहिक 6000 का इंजेक्शन लगाना पड़ रहा है। ऐसी परिस्थिति में कर्तव्य है कि मदद करें...