गढ़वा, दिसम्बर 21 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत प्लस टू हाईस्कूल के मैदान में रविवार को कैंसर जागरूकता सह निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर परमेश्वरी मेडिकल सेंटर और किरण सिंह मेमोरियल कैंसर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ जेपी सिंह, थाना प्रभारी अशफाक आलम, जिला पार्षद सुषमा कुमारी, मुखिया विजय राम सहित अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना और विशेष स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था। उस दौरान कई चिकित्सकों की टीम ने सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक सैकड़ों मरीजों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें उचित चिकित्सकीय परामर्श दिया। शिविर में जेनरल फिजिशियन डॉ. ज्वाला प्रसाद सिंह, लैप्रोस्क...