बरेली, नवम्बर 7 -- जांच और इलाज समय से हो तो कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को हराकर मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो सकता है। आज भी कैंसर को लेकर लोगों में काफी डर है, अक्सर मरीज खुद भी हिम्मत हार जाते हैं। ब्रेस्ट कैंसर, ओरल कैंसर की पहचान में सेल्फ स्क्रीनिंग का काफी अहम रोल होता है। स्वास्थ्य विभाग भी सेल्फ स्क्रीनिंग के तरीकों के प्रति लोगों को जागरुक कर रहा है। कैंसर के प्रति लोगों को अधिक से अधिक जागरुक करने के लिए हर साल 7 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस मनाया जाता है। तंबाकू के अधिक सेवन की वजह से ओरल कैंसर का खतरा लगातार बढ़ रहा है। हर साल जिले में करीब 1200 लोगों में ओरल कैंसर के लक्षण मिलते हैं। वहीं महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर सबसे अधिक होता है। दोनों ही कैंसर के शुरूआती लक्षणों की पहचान के लिए सेल्फ स्क्रीनिंग महत्वपूर्ण है। स्वास्थ्य ...