बदायूं, जुलाई 15 -- झोलाछाप युवक ने कैंसर का इलाज करने का दावा कर महिला को झांसे में ले लिया और 60 हजार रुपये की चपत लगा दी। ठगी का एहसास होने पर महिला थाने पहुंची, लेकिन आरोपी तब तक फरार हो चुका था। वहीं पुलिस का कहना है कि अभी कोई शिकायत नहीं मिली शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी। एटा की रहने वाली महिला मीरा ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनके पति कैंसर से पीड़ित हैं। कुछ दिन पहले एक व्यक्ति उनके घर आया, जिसने खुद को कादरचौक क्षेत्र के नूरपुर गांव का बताया। उसने देसी दवाओं से कैंसर ठीक करने का दावा किया और इलाज में 60 हजार रुपये लगने की बात कही। महिला ने उम्मीद के सहारे रकम दे दी, लेकिन बाद में युवक का मोबाइल बंद आने लगा और संपर्क नहीं हो सका । इसके बाद महिला ने कादरचौक थाने में शिकायत दी है। मामले में थाना प्रभारी धनंजय सि...