प्रयागराज, जनवरी 23 -- प्रयागराज, संवाददाता। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रीतमदास प्रेक्षागृह में आयोजित तीन दिवसीय ऑनकोपैथोलॉजी पर केंद्रित कार्यशाला के दूसरे दिन जांच और उसके तकनीकी पहलुओं पर विशेषज्ञों ने विचार व्यक्त किए। टाटा कैंसर मेमोरियल इंस्टीट्यूट और एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) के विशेषज्ञों ने बताया कि कैंसर की सही जांच, समय से जांच रिपोर्ट के मिलने और बीमारी की जटिलता पर एक साझा मंच जरूरी होता है। इससे बीमारी के शीघ्र निदान में मदद मिलती है। डॉ. सुमित गुजराल ने जांच की आधुनिक तकनीक और डॉ. नीरज तिवारी ने मुंह के कैंसर के कारणों पर प्रकाश डाला। पहले तकनीकी सत्र में सिर, गला व पेट के कैंसर, दूसरे सत्र में मस्तिष्क व स्तन कैंसर, तीसरे सत्र में गुर्दे एवं लिंग के कैंसर, चौथे सत्र में हड्डी, सॉफ्ट टिश्यू व स्किन कैंसर...