नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- दिल्लीवालों के लिए अक्टूबर-नवंबर का महीना कितना जहरीला होता है,किसी से छिपा नहीं है। फिजा में दूर तक फैली धुंध की चादर और उसमें घुला जहर हर सांस पर भारी है। एयर क्वॉलिटी 400 के नीचे नहीं जा रही और हर दिन ये और खतरनाक हो रही है। इस बीच अपोलो डॉक्टर ने लोगों को बचने के टिप्स के साथ इससे शरीर को होने वाले नुकसान पर भी चेताया है। अपोलो अस्पताल के पल्मोनोलॉजी और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ.राजेश चावला ने कहा कि अक्टूबर और नवंबर के दौरान,जब वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अक्सर 300 से अधिक हो जाता है,तो सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता है,खासकर गंभीर फेफड़े और हृदय रोगों से पीड़ित मरीजों के साथ-साथ बच्चों और बुजुर्गों पर। इसके लक्षणों में गले में जलन,थकान और सिरदर्द शामिल हैं,जो कार्बन मोनोऑक्साइड और वाष्पशील यौगिकों (volatile com...