गुड़गांव, दिसम्बर 30 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा-एक ने एक हाई-प्रोफाइल धोखाधड़ी मामले का खुलासा करते हुए हैदराबाद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी नेपाली मूल की महिला मित्र के साथ मिलकर एक बुजुर्ग से कैंसर के इलाज के नाम पर करीब दो करोड़ 21 लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता बुजुर्ग के अनुसार यांगजी शेरपा उर्फ याना नाम की महिला ने मई 2024 में अपनी बहन के कैंसर के इलाज के नाम पर मदद मांगी थी। सहानुभूति के आधार पर बुजुर्ग ने मदद शुरू की, लेकिन धीरे-धीरे महिला ने एक साल के भीतर उनसे 2.21 करोड़ रुपये ऐंठ लिए गए। जब बुजुर्ग ने पैसे वापस मांगे, तो महिला उन्हें बैंक ट्रांजैक्शन के फर्जी स्क्रीनशॉट भेजने लगी। हद तो तब हो गई जब पै...