बगहा, दिसम्बर 28 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। समेकित थरुहट विकास योजना के तहत बगहा दो प्रखंड के थरुहट क्षेत्र के किसानों को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर शत प्रतिशत अनुदान पर सब्जी बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। रविवार को प्रखंड के संतपुर सोहरिया ,देवरिया तरुआनवा, जिम नौतनवा, भडक्षी, बकुली पचगांव सहित आधा दर्जन पंचायत में कैंप लगाकर थरूहट क्षेत्र के किसानों को शत प्रतिशत के अनुदान पर सब्जी का बीज उपलब्ध कराया गया। प्रखंड बगहा दो के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि सब्जी की खेती के और किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए समेकित फॉरवर्ड विकास अभिकरण के तहत थरुहट क्षेत्र के किसानों को सब्जी की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो एवं किसानों को रोजगार मिल सके इसको लेकर शत प्रतिशत किसान...