चित्रकूट, दिसम्बर 30 -- चित्रकूट। संवाददाता डीएम पुलकित गर्ग ने पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र खोह का निरीक्षण कर खाद वितरण की जानकारी ली। कहा कि जिले में यूरिया की एक रैक उपलब्ध कराने लिए शासन को पत्र भेजा गया है। जल्द ही रैक आने की संभावना है। उन्होंने सहकारी समितियों व उर्वरक बिक्री केन्द्रों में फार्मर रजिस्ट्री करा चुके किसानों को वरीयता के आधार पर उर्वरक देने के निर्देश दिए। कहा कि उर्वरक लेने आने वाले किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए प्रेरित किया जाए। डीएम ने फार्मर रजिस्ट्री कैंप का भी जायजा लिया। यहां पर राजस्व व कृषि विभाग के कर्मचारी फार्मर रजिस्ट्री करते मिले। किसान सम्मान निधि के कुल 669 लाभार्थी किसानों में 348 की फार्मर रजिस्ट्री हो चुकी है। शेष 321 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिए गए। डीएम ने उप कृषि निदेश...