रांची, जून 14 -- फोटो: रांची। विश्व रक्तदाता दिवस पर शनिवार को विकास भवन में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन हुआ। लेक व्यू हॉस्पिटल द्वारा आयोजित कैंप में विकास भवन में स्थित कार्यालयों के कर्मी, जिला ग्रामीण विकास शाखा, जिला परिषद, जेएसएलपीएस के कर्मियों ने रक्तदान किया। कैंप में 11 लोगों ने 11 यूनिट रक्तदान किया। इसमें निशिकांत नीरज, अभिषेक चांद, देबाशीष चाकी, प्रमोद कुमार, अमित लकड़ा समेत अन्य कर्मी शामिल थे। जिला प्रशासन ने रक्तदान महादान की भावना को प्रेरित करते हुए आम लोगों से भी ब्लड देने की अपील किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...