बिजनौर, अगस्त 22 -- नगीना लोकसभा क्षेत्र के ब्लॉक कोतवाली में सांसद चंद्रशेखर आजाद के सौजन्य से दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के लिए सहायक उपकरण वितरण से पूर्व लाभार्थियों के पंजीकरण एवं उपकरणों के प्रयोग संबंधी जानकारी के लिए एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। गुरुवार को इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि रोहित सागर, पूर्व जिला प्रभारी लोकेश सागर, मा. पुष्पेंद्र ललित ने लाभार्थियों को उपकरणों के सही उपयोग की जानकारी दी और उन्हें आने वाले वितरण कार्यक्रम के लिए जागरूक किया। सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अपने संदेश में कहा कि हमारा प्रयास है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुँचे और सभी को समान अवसर मिल सकें। कैंप में बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने पंजीकरण कराया। आगामी चरण में पंजीकृत लाभार्थियों को आवश्यक उपकरण जैसे व्हीलचेयर,...