सीवान, दिसम्बर 28 -- हसनपुरा। सरकार द्वारा वृद्ध, विधवा व दिव्यांग जनों का जीवन प्रमाणीकरण कराया जा रहा है, ताकि जो पेंशनधारी जीवित हैं , उनको पेंशन दिया जा सके। पियाउर पंचायत के मुखिया इम्तियाज अहमद द्वारा स्वयं कैंप लगा कर सभी प्रकार के पेंशन धारकों का जीवन सत्यापन कराया गया। इस दौरान 121 वृद्ध, विधवा व दिव्यांग जनों का जीवन सत्यापन का कार्य किया गया। मुखिया ने बताया कि जीवन सत्यापन कार्य कराने के लिए लोग सुबह चार बजे से कैंप में पहुंच रहे हैं। साइट का सर्वर बहुत डिस्टर्ब होने के कारण रात में जीवन सत्यापन का कार्य किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...